पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज टीईटी मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन से मिलने उनके घर पहुँचा जिसमें मेरे साथ नीतिन मेहता ,योगेन्द्र सिंह मीना तोमर ,दिव्या दीक्षित आदि अनेक साथी थे ,वार्ता का सारभूत तत्व निम्न हैं -
1- हमने सर्वप्रथम आगामी होने वाली अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में टीईटी उत्तीर्ण नवनियुक्त शिक्षकों को भी अवसर दिये जाने का अनुरोध किया इस पर उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पसंद कि जगह पहुँचे जिससे कुशलता बढ़ सके पर अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र विषमता उत्पन्न होने कि वजह से नये अध्यापकों के लिये सम्भव नहीँ हो पा रहा है फ़िर भी हम नयी नीति जारी करने जा रहे हैं जिसमें कोशिश कि जायेगी कि सभी को अवसर मिले या कम से कम बहुत ज्यादा ज़रूरतमंदों को तो अवसर दिया ही जाये , बाकी जिले के अंदर या बाहर ट्रांसफर हों ,जून में ही सम्पन्न करने के निर्देश दे दिये हैं ,अगले सप्ताह में ट्रांसफर के नियम और नीति जारी होगी ,इसके बाद कल 4 बजे अपने दफ्तर में आने को बोला जिसे अधिकारियों के समक्ष स्पष्ट वार्ता हो सके ।
2-इसके बाद हम लोगों ने अधिकारियों द्वारा टीईटी वाले शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाई करने कि बात कही , हमने निम्न मुद्दे उठाये -
आपके द्वारा मानदेय और शीघ्र वेतन देने के मौखिक आदेश को भी कोई तवज्जो नहीँ दी ।
परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा जारी आदेश कि चर्चा कि तो मंत्रीजी ने माना कि नहीँ टीईटी वालों के आने से विभाग में जान आई है और कल दफ्तर में मेरे सामने ही बात करने को बोला है ,
इसी के साथ हमने हमारी कर्मठ साथी रमा त्रिपाठी बहन को बार बार परेशान करने ,नोटीस देने कि बात कि तो उन्होंने कल ही बात करने को बोला ।
3-शेष लोगों को नियुक्ति देने और सम्बन्धित सुप्रीम कोर्ट के आदेश कि चर्चा हुई तो इस पर मंत्रीजी ने इसे अभी कोर्ट में होने कि बात कही और अंतिम निर्णय को माना जायेगा ।
अब कल शाम हम पुनः उक्त मुद्दों को लेकर मंत्रीजी से उनके दफ्तर में मिलेंगे ।
मित्रों ,केवल फेसबूक या व्हाट्स ऐप पर बड़ी बड़ी बातें और पोस्ट डालकर चंदा उगाही वाले ज़मीन पर नज़र नहीँ आते ,अभी चंदे कि बारी हो तो पचास गुट और उनके चिल्लू-पिल्लू बड़ी बड़ी ढिन्गे मारते हुये ,दूसरे कि कमियां बताते हुये बड़ी बड़ी पोस्ट और कथायें सुनाते मिलेंगे पर इस गर्मी में एक भी ज़मीन पर काम करता नहीँ दिखता वहीँ टीईटी मोर्चा गत पाँच साल से हरमौसम,हरपल सजग और सतर्क है अपने कर्तव्यों के प्रति , पर हम नाकारात्मकता में विश्वास नहीँ रखते यहाँ ये सब कहना इसलिये पड़ा कि ये छद्मवेशी अपने में सुधार लायें और संगठन को मजबूत करें और ह्रदय कि पावनता और ईमानदारी से टीईटी उत्तीर्ण के हित में कार्य करें ।
कल बॉर्डरलाइन वाले साथियों का शेष सिट्स भरने को लेकर scert घीराव है अत : ज्यादा से ज्यादा संख्या में बॉर्डरलाइन वाले साथी आयें जिससे दवाब बनाया जा सके ।।
शेष कल शाम को...
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिंद जय टीईटी ॥
Sponsored links : सरकारी नौकरी;उलटा प्रदेश;Govt Jobs;शिक्षामित्र समायोजन;प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
1- हमने सर्वप्रथम आगामी होने वाली अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में टीईटी उत्तीर्ण नवनियुक्त शिक्षकों को भी अवसर दिये जाने का अनुरोध किया इस पर उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पसंद कि जगह पहुँचे जिससे कुशलता बढ़ सके पर अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र विषमता उत्पन्न होने कि वजह से नये अध्यापकों के लिये सम्भव नहीँ हो पा रहा है फ़िर भी हम नयी नीति जारी करने जा रहे हैं जिसमें कोशिश कि जायेगी कि सभी को अवसर मिले या कम से कम बहुत ज्यादा ज़रूरतमंदों को तो अवसर दिया ही जाये , बाकी जिले के अंदर या बाहर ट्रांसफर हों ,जून में ही सम्पन्न करने के निर्देश दे दिये हैं ,अगले सप्ताह में ट्रांसफर के नियम और नीति जारी होगी ,इसके बाद कल 4 बजे अपने दफ्तर में आने को बोला जिसे अधिकारियों के समक्ष स्पष्ट वार्ता हो सके ।
2-इसके बाद हम लोगों ने अधिकारियों द्वारा टीईटी वाले शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाई करने कि बात कही , हमने निम्न मुद्दे उठाये -
आपके द्वारा मानदेय और शीघ्र वेतन देने के मौखिक आदेश को भी कोई तवज्जो नहीँ दी ।
परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा जारी आदेश कि चर्चा कि तो मंत्रीजी ने माना कि नहीँ टीईटी वालों के आने से विभाग में जान आई है और कल दफ्तर में मेरे सामने ही बात करने को बोला है ,
इसी के साथ हमने हमारी कर्मठ साथी रमा त्रिपाठी बहन को बार बार परेशान करने ,नोटीस देने कि बात कि तो उन्होंने कल ही बात करने को बोला ।
3-शेष लोगों को नियुक्ति देने और सम्बन्धित सुप्रीम कोर्ट के आदेश कि चर्चा हुई तो इस पर मंत्रीजी ने इसे अभी कोर्ट में होने कि बात कही और अंतिम निर्णय को माना जायेगा ।
अब कल शाम हम पुनः उक्त मुद्दों को लेकर मंत्रीजी से उनके दफ्तर में मिलेंगे ।
मित्रों ,केवल फेसबूक या व्हाट्स ऐप पर बड़ी बड़ी बातें और पोस्ट डालकर चंदा उगाही वाले ज़मीन पर नज़र नहीँ आते ,अभी चंदे कि बारी हो तो पचास गुट और उनके चिल्लू-पिल्लू बड़ी बड़ी ढिन्गे मारते हुये ,दूसरे कि कमियां बताते हुये बड़ी बड़ी पोस्ट और कथायें सुनाते मिलेंगे पर इस गर्मी में एक भी ज़मीन पर काम करता नहीँ दिखता वहीँ टीईटी मोर्चा गत पाँच साल से हरमौसम,हरपल सजग और सतर्क है अपने कर्तव्यों के प्रति , पर हम नाकारात्मकता में विश्वास नहीँ रखते यहाँ ये सब कहना इसलिये पड़ा कि ये छद्मवेशी अपने में सुधार लायें और संगठन को मजबूत करें और ह्रदय कि पावनता और ईमानदारी से टीईटी उत्तीर्ण के हित में कार्य करें ।
कल बॉर्डरलाइन वाले साथियों का शेष सिट्स भरने को लेकर scert घीराव है अत : ज्यादा से ज्यादा संख्या में बॉर्डरलाइन वाले साथी आयें जिससे दवाब बनाया जा सके ।।
शेष कल शाम को...
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिंद जय टीईटी ॥
Sponsored links : सरकारी नौकरी;उलटा प्रदेश;Govt Jobs;शिक्षामित्र समायोजन;प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती