Breaking Posts

Top Post Ad

अब बीएसए बताएंगे शिक्षकों का ग्रेड-पे : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के ग्रेड-पे को लेकर हुए विवाद से वित्त महकमा सतर्क

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के ग्रेड-पे को लेकर हुए विवाद से वित्त महकमा सतर्क हो गया है। इसके बाद कोई नया बखेड़ा हो इसके पहले ही वित्त विभाग ने 
नियुक्ति अधिकारी से ही सारे रिकॉर्ड मांग लिए हैं।
इसके लिए बाकायदे प्रोफार्मा भेजकर 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि अगले माह से उसी के अनुरूप वेतन आदि के बजट का आवंटन हो सके। 1प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में इधर के सत्रों में शिक्षकों की तेजी से नियुक्तियां हुई हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। ऐसे में पिछले दिनों सभी शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब इसलिए हुआ कि वित्त विभाग को कर्मचारियों की स्पष्ट संख्या ज्ञात नहीं थी। इसके लिए सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले विज्ञान-गणित शिक्षक उसी ग्रेड पे के वरिष्ठों से अधिक वेतन पा रहे थे। यह मामला तूल पकड़ने पर वेतनमान बराबर किए जाने के निर्देश हुए हैं। इन प्रकरणों से सबक लेते हुए वित्त विभाग ने शिक्षकों के नियुक्ति अधिकारी बीएसए से ही पूरा रिकॉर्ड मांग लिया है। वित्त विभाग ने सभी बीसीए को 12 बिंदुओं का प्रोफार्मा भेजा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook