CBSE 12th RESULT : सीबीएसई का बारवीं का परिणाम आज

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सभी रीजन के सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (12वीं) के नतीजे शनिवार को दिन में 12 बजे जारी करेगा। सीबीएसई इस परिणाम के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन 
एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर की मदद से जारी करेगा।
परीक्षा परिणाम छात्र इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। WWW.RESULT.NIC.IN व WWW.CBSERESULTS.NIC.IN, CBSE.NIC.IN पर 12वीं के छात्रों को सीबीएसई पहली बार डिजिटल मार्कशीट डिजिटल लॉकर में उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए छात्र WWW.DIGILOCKER.GOV,IN पर विजिट कर सकते हैं। छात्रों को डिजिटल लॉकर के लिए मोबाइल नंबर सीबीएसई के पास रजिस्टर्ड कराना होगा। छात्र एप डीजी रिजल्ट पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम से भी परीक्षा परिणाम जाना जा सकता है। इसके लिए नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर के टेलीफोन नंबर 24300699 से दिल्ली व 01124300699 पर दिल्ली के बाहर के लोग फोन कर जानकारी पा सकते हैं। एमटीएनएल के नंबर 28127030 से दिल्ली के स्थानीय लोग तथा 011-28127030 पर फोन कर दिल्ली के बाहर के छात्र अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। छात्र 666.ङ्ग्रल्ल¬.ङ्घे पर विजिट कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। सर्टिफिकेट ठीक कराने या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीबीएसई बाद में निर्देश जारी करेगा। दसवीं में बोर्ड व स्कूल आधारित परीक्षा के लिए 14,99,122 और बारहवीं बोर्ड के लिए 10,67,900 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। परिणाम निकल जाने के बाद सीबीएसई वार्षिक काउंसिलिंग 21 मई से 4 जून तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक करेगा।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines