उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट
परीक्षा-2016 का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में
रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कालेज की सौम्या पटेल और इंटर में
बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज की साक्षी वर्मा
ने टाप किया है।
हाईस्कूल में कुल 87.66 प्रतिशत छात्र और इंटर में 87.99 फीसद छात्र सफल हुए हैं।
हाईस्कूल में पहले और दूसरे स्थान पर रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कालेज के ही तीन छात्र हैं। टापर सौम्या पटेल को 98.67 प्रतिशत (592/600) अंक मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर इकरा और उमराह महमूद को 98.17 प्रतिशत (589/600) अंक मिले। तीसरे स्थान पर कानपुर के शिवाजी इंटर कालेज की निशा साहू 97.83 (587/600) रहीं। इसी तरह इंटर में भी पहले और दूसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी के तीन छात्र हैं। टापर साक्षी वर्मा को 98.20 प्रतिशत (491/500) अंक मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा को 98 प्रतिशत (490/500) अंक प्राप्त हुए। शेष पृष्ठ 17। 1सौम्या पटेल1प्रथम, रायबरेलीइकरा, द्वितीय रायबरेलीउमरा, द्वितीय रायबरेलीगरिमा, तृतीय अंबेडकरनगरदिशा केसरवानी तृतीय, बस्तीनिशा साहू तृतीय, कानपुरसाक्षी वर्मा प्रथम, बाराबंकीप्रतिमा, द्वितीय बाराबंकीसोनाली वर्मा द्वितीय,बाराबंकीदिव्यांशी द्विवेदी तृतीय, कन्नौजप्रेरणा वर्मा तृतीय, बाराबंकीकुलदीप, इंटर 1प्रथमस्वाती, इंटर1प्रथमअनामिका हाईस्कूल प्रथमस्वाती मौर्या हाईस्कूल द्वितीयअमन कुमार इंटर, तृतीय नेहा यादव 1इंटर, द्वितीयशालू शुक्ला हाईस्कूल तृतीय
Sponsored links :
हाईस्कूल में कुल 87.66 प्रतिशत छात्र और इंटर में 87.99 फीसद छात्र सफल हुए हैं।
हाईस्कूल में पहले और दूसरे स्थान पर रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कालेज के ही तीन छात्र हैं। टापर सौम्या पटेल को 98.67 प्रतिशत (592/600) अंक मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर इकरा और उमराह महमूद को 98.17 प्रतिशत (589/600) अंक मिले। तीसरे स्थान पर कानपुर के शिवाजी इंटर कालेज की निशा साहू 97.83 (587/600) रहीं। इसी तरह इंटर में भी पहले और दूसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी के तीन छात्र हैं। टापर साक्षी वर्मा को 98.20 प्रतिशत (491/500) अंक मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा को 98 प्रतिशत (490/500) अंक प्राप्त हुए। शेष पृष्ठ 17। 1सौम्या पटेल1प्रथम, रायबरेलीइकरा, द्वितीय रायबरेलीउमरा, द्वितीय रायबरेलीगरिमा, तृतीय अंबेडकरनगरदिशा केसरवानी तृतीय, बस्तीनिशा साहू तृतीय, कानपुरसाक्षी वर्मा प्रथम, बाराबंकीप्रतिमा, द्वितीय बाराबंकीसोनाली वर्मा द्वितीय,बाराबंकीदिव्यांशी द्विवेदी तृतीय, कन्नौजप्रेरणा वर्मा तृतीय, बाराबंकीकुलदीप, इंटर 1प्रथमस्वाती, इंटर1प्रथमअनामिका हाईस्कूल प्रथमस्वाती मौर्या हाईस्कूल द्वितीयअमन कुमार इंटर, तृतीय नेहा यादव 1इंटर, द्वितीयशालू शुक्ला हाईस्कूल तृतीय
Sponsored links :