Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

15 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति, दूसरी काउंसिलिंग 21 को, नियुक्ति पत्र 25 जून को मिलेगा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर में मंगलवार को 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। जिला मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। जिन जिलों में सीटें नहीं भर पाएंगी वहां दूसरी काउंसिलिंग 21 जून को कराई जाएगी।
इसके बाद 25 जून को एक साथ नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। 1डेढ़ बरस के लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती काउंसिलिंग शुरू हुई है। इसके लिए 15 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। एनआइसी ने बीएलएड व अन्य अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा उपलब्ध कराया है उसी के अनुरूप जिले में निर्धारित सीटों के सापेक्ष चयन सूची तैयार करके कटऑफ मेरिट समाचारपत्रों में प्रकाशित किया गया है। 1परिषद सचिव संजय सिन्हा के निर्देश पर जिले में निर्धारित पदों के सापेक्ष तैयार होने वाली चयन सूची में उसी जिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा रहा है। वहीं, पहली काउंसिलिंग में पद न भर पाने की दशा में दूसरी काउंसिलिंग 21 जून को होगी। इसमें किसी भी जिले का अभ्यर्थी शामिल हो सकता है। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद अनंतिम सूची तैयार होगी और 25 जून को प्रदेश में एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates