Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

15 हजार भर्ती प्रक्रिया : हंगामे के बीच 210 ने कराई काउंसि¨लग

उन्नाव, जागरण संवाददाता : मंगलवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित 15 हजार भर्ती प्रक्रिया की काउंसि¨लग में निर्धारित 300 सीटों में से 210 सीटों पर अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग में पहले से सेवारत लोगों द्वारा भी काउंसि¨लग के लिए आवेदन करने के विरोध में पूर्व सैनिकों ने परिसर में हंगामा किया।
इस पर क्लर्क ने किसी तरह उन्हें शांत करा बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस संबंध में बीएसए से बात करने के लिए कई पूर्व सैनिक कार्यालय परिसर में इंतजार करते रहे पर घंटों बाद भी उनके न पहुंचने पर सभी वापस लौट गए। 21 जून को शेष अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। मंगलवार को बीटीसी अभ्यर्थियों के अभिलेख विभाग में जमा कर जल्द ही कट आफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार को उनकी काउंसि¨लग की गई। कुल 210 अभ्यार्थियों ने काउंसि¨लग में भाग लिया, जिसमें से सामान्य वर्ग में 57 में से 41 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग बीईओ कृष्ण देव यादव ने कराई। इसी तरह एससी के 77 अभ्यर्थियों में से 52 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग बीईओ रंगनाथ चौधरी ने कराई। ओबीसी के 130 अभ्यर्थियों में से 98 व विशेष आरक्षण के 30 में से 19 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग बीईओ मृत्युंजय यादव ने कराई। इस दौरान उनके अभिलेखों को जमा कर लिए गए, जिसकी कट आफ लिस्ट जल्द ही जारी किए जाने की बात कही। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चली काउंसि¨लग के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में फैली अनियमित्ताओं का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिए, जिन्हें क्लर्क ने समझाबुझा कर बाहर का रास्ता दिखाया।
25 फीसद अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग

काउंसि¨लग प्रक्रिया के दौरान कुछ आवेदकों ने निर्धारित सीटों पर सिर्फ उतने ही अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग किए जाने पर विरोध दर्ज कराया। इसमें संत कुमार द्विवेदी, अजयदीप ¨सह, धीरज ¨सह, भुवन विक्रम ¨सह ने बताया कि मिर्जापुर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी आदि जिलों में बीएसए द्वारा निर्धारित सीटों से 25 फीसद तक बढ़ा कर अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की जा रही है, जबकि उन्नाव में निर्धारित सीटों के बराबर ही अभ्यार्थियों को काउंसि¨लग में शामिल किया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates