इलाहाबाद : सरकार प्राथमिक स्कूलों में 16 हजार से अधिक
शिक्षकों की भर्ती शुरू होने वाली है और बीटीसी के रिजल्ट का पता नहीं।
परीक्षा के सवा महीने बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने के कारण 2013 बैच के बीटीसी
प्रशिक्षुओं के इस भर्ती से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है।
बीटीसी-13
बैच की पहली काउंसिलिंग का प्रवेश 28 मार्च 2014 को पूरा हुआ। पहली
काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाजे 25,648 प्रशिक्षुओं के चौथे सेमेस्टर की
परीक्षा 4, 6 व 7 मई 2016 को हुई। इस बीच बेसिक शिक्षा परिषद ने 16,448
सहायक अध्यापकों की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी है।
प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की तैयारी शुरू होने से इन 25
हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षुओं की बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि चौथे
सेमेस्टर का रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने समय पर नहीं दिया तो वे
आवेदन नहीं कर सकेंगे। यही नहीं दो फरवरी 2016 को हुई टीईटी-15 के
सर्टिफिकेट भी नहीं मिले हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 मार्च को
रिजल्ट तो घोषित कर दिया पर अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिए। जबकि एक महीने में
सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए था।
बीटीसी 2013 बैच के शनि कुमार सिंह, संजीव राधव, अखिलेश यादव,
आशीष कुमार त्रिपाठी, मो. एहतेशाम और आशीष शंकर दुबे आदि ने गुरुवार को
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से मुलाकात कर जल्द से
जल्द बीटीसी का रिजल्ट और टीईटी के सर्टिफिकेट देने की मांग की। इन
प्रशिक्षुओं ने शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा
से मुलाकात कर भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines