16448 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी : बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शासनादेश किया जारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इस सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि शिक्षकों की यह भर्ती नियमावली और जारी शासनादेशों के अनुसार व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार करायी जाए।
यह भी कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता शासनादेश के जारी होने की तारीख से मानी जाएगी।
 गौरतलब है कि हाल ही में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के जिलावार रिक्त 16448 पदों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमत मांगी थी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इस सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया है।1शासनादेश में कहा गया है कि शिक्षकों की यह भर्ती नियमावली और जारी शासनादेशों के अनुसार व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार करायी जाए। यह भी कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता शासनादेश के जारी होने की तारीख से मानी जाएगी।
 गौरतलब है कि हाल ही में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के जिलावार रिक्त 16448 पदों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमत मांगी थी।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines