Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की ऑफलाइन जांच की मांग

 मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए 333 शिक्षकों में से 11 शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज निकलने के बाद तीन शिक्षकों ने त्याग पत्र दे दिया था। लेकिन अब ये शिक्षक अपने टेट के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन की जगह ऑफ लाइन सत्यापन कराने की गुहार लगा रहे हैं।

शिक्षक पात्रता परीक्षा की फर्जी अंकतालिका लगाकर नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों में से चार की सेवाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। क्योंकि इन चार शिक्षकों ने आठ महीने से ज्वाइ¨नग ही नहीं की थी। बचे सात शिक्षकों में से तीन ने त्याग पत्र दे दिया था। त्याग पत्र देने के बाद अब इन शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय को प्रत्यावेदन देकर गुहार लगाई है कि ऑनलाइन सत्यापन नहीं कराकर उनकी अंकतालिकाओं का ऑफलाइन सत्यापन करा लिया जाए।
इन शिक्षकों को नौकरी दिलाने वाला दलालों का एक रैकेट भी जिले में सक्रिय है। जो इन शिक्षकों की मदद करने में जुटा है। आखिर जांच कमेटी इनके प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सत्यापन कर फर्जी घोषित कर चुकी है और बर्खास्तगी का नोटिस दे चुकी है तो भला ऑफलाइन सत्यापन में इनके टेट के प्रमाण पत्र असली किस विधि से जो जाएंगे।
विभाग भी इस बात को लेकर परेशान है कि ये शिक्षक बर्खास्तगी से बचने के लिए इस तरह के प्रत्यावेदन दे रहे हैं। हालांकि जांच कमेटी ने फिलहाल इनकी बर्खास्तगी को तो टाल दिया है लेकिन दो दिन के अंदर इस प्रकरण का निस्तारण होना संभव है।
::::::::::::::::::::::
त्याग पत्र देने वाले तीन शिक्षकों ने भी अपने टेट की अंकतालिका का ऑफलाइन सत्यापन कराने के लिए प्रत्यावेदन दिया है। पूरा मामला जांच कमेटी के समक्ष रखा जाएगा, उसके बाद निर्णय हो सकेगा।

भारती शाक्य, प्रभारी बीएसए, मैनपुरी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates