एसएमएस से दूर होगी शिक्षकों की समस्या: पदोन्नति जीपीएफ, एरियर समेत कई देयकों के भुगतान के लिए शिक्षकों को नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर

पदोन्नति जीपीएफ, एरियर समेत कई देयकों के भुगतान के लिए शिक्षकों को अब डीआइओएस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एसएमएस द्वारा अपनी समस्या हल करा सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों को डीआइओएस के मोबाइल पर समस्या की पूरी डिटेल देनी होगी।
समस्या समाधान होने की सूचना संबंधित शिक्षक को एसएमएस के माध्यम से दे दी जाएगी। 1स्कूलों की शैक्षिक गाड़ी पटरी से उतरी हुई है। शिक्षक पढ़ाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। इससे माध्यमिक स्कूलों में पहले जहां छात्र-छात्रओं की संख्या हजारों में हुआ करती थी। अब वह सैकड़ों में सिमट कर रह गई है। जबकि शासन का फोकस शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही नामांकन पर है। शिक्षक अपना मूल कार्य छोड़कर डीआइओएस कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं। उनसे जब अफसर डीआइओएस कार्यालय आने का कारण पूछते हैं तो उनका जवाब होता है कि उनके देयकों का भुगतान लंबित है। इस वजह से वह कार्यालय आने के लिए मजबूर हैं। इस कारण शासन के निर्देश पर यह व्यवस्था बनाई गई है कि शिक्षक अपने जीपीएफ, एरियर, पदोन्नति संबंधित कोई समस्या हो तो वह डीआइओएस के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पूरी डिटेल सेंड करें और साथ ही यह भी सूचित करें कि उनका काम किस बाबू के पटल पर होना है। शिक्षक संबंधित समस्या का एसएमएस उक्त बाबू के मोबाइल पर अफसर फारवर्ड कर देंगे। एक सप्ताह के अंदर शिक्षक की समस्या हल होनी है। इतना ही नहीं संबंधित शिक्षक को समस्या समाधान होने के बाद सूचित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को गंभीरता पूर्वक हल कराया जाएगा। समस्या समाधान में कोई परेशानी न आए। इसलिए संबंधित पटल के बाबू के पास एसएमएस फारवर्ड किया जाएगा। ताकि वह यह न कह सके कि मुङो जानकारी नहीं थी। इसके बाद भी शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित लिपिक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines