Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विवादों में घिरी सहायक शिक्षक भर्ती काउन्सलिंग

उन्नाव, जागरण संवाददाता : सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही काउंस¨लग में भी विवाद हो गया। अभ्यर्थियों ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में मनमानी का आरोप लगा डीएम से दखल की गुजारिश की है।
अभ्यर्थियों के मुताबिक बाकी जिलों की तरह ही जिले में तय पदों से 25 फीसद अधिक के लिए काउंस¨लग कराई जाए, जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इंकार कर दिया था। अभ्यर्थियों के मुताबिक डीएम ने उनकी गुजारिश पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित काउंस¨लग में भाग 210 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जबकि, शेष बची सीटों पर आवेदन के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई थी। जबकि, इसे लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने कार्यालय में हो हल्ला किया था। बुधवार को सभी ने एकत्रित होकर इस संबंध में डीएम सौम्या अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर बताया कि जिले में 300 स्वीकृत पदों के सापेक्ष केवल उतने ही अभ्यर्थियों की काउंस¨लग कराई जा रही थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि अन्य जनपदों में 26 अक्टूबर वर्ष 2015 की पूर्व काउंस¨लग में आई अंतिम सूची या जनपद में निर्धारित पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत अतिरिक्त काउंसि¨लग कराई गई है। अभ्यर्थियों ने मांग की कि अन्य जनपदों की तरह ही उन्नाव में भी संशोधित विज्ञप्ति जारी कर छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंस¨लग कराई जाए।
मिलीं शिकायतें तो सचिव हुए सख्त
मंगलवार को हुई काउंस¨लग की तमाम शिकायतें मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय ¨सह ने सभी बीएसए को निर्देशित किया कि वह अपने जिले में जारी की गई पहली चयन सूची का परीक्षण कर एक से अधिक बार चयन सूची में अभ्यर्थी का नाम सम्मिलित होने पर उसका आवेदन निरस्त कर 17 जून को दोबारा अभिलेखों की जांच कर मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन सुनिश्चित करें।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates