PGT EXAM : पीजीटी में फिर गड़बड़ सवाल ने किया हलकान

लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को आयोजित पीजीटी -2011 की प्रवक्ता पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में आर्ट्स विषय के प्रश्नपत्र में एक गड़बड़ सवाल ने अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिए। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में सवाल के विकल्प ही प्रिंट नहीं किए गए थे।
ऐसे में अभ्यर्थी खासे परेशान हुए। फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की शिकायत आगे उच्चाधिकारियों से कर दी है। 1अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रवक्ता पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में आर्ट्स कैटेगरी में डी सीरीज के प्रश्नपत्र में 18 वें नंबर के सवाल में कोई विकल्प ही प्रिंट नहीं किया गया था। इसमें मध्य प्रदेश में बाघ की गुफाओं की संख्या पूछी गई थी और प्रश्न में उत्तर में कोई विकल्प न देने के कारण अभ्यर्थियों को वह प्रश्न छोड़ना पड़ा। फिलहाल अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। इधर बुधवार को पीजीटी में ही संगीत विषय का पेपर नहीं हुआ था और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से बैरंग वापस कर दिया गया गया था। गुरुवार को संगीत विषय के सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी करवाई गई। डीआइओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को आयोजित हुई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। करीब 60 प्रतिशत अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।6आर्ट्स के प्रश्नपत्र में सवाल के विकल्प ही नहीं छापे गए
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines