नवनियुक्त शिक्षकों ने ग्रहण किया पदभार :15 हजार शिक्षकों की भर्ती

चंदौली : प्राथमिक विद्यालयों को सहायक अध्यापक पद पर दो सौ नए शिक्षक मिल गए हैं। शनिवार का उन्हें नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस दौरान जो अभ्यर्थी नहीं आए वे सोमवार को बीएसए कार्यालय से अपना नियुक्ति पत्र ले सकता है।
बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने सुबह दस बजे से कार्यालय से नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा। नियुक्ति पत्र मिलते ही नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने तैनाती स्थल पर जाकर तैनाती भी ले ली है। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 जून को नियुक्ति पत्र बंटना था लेकिन शासन ने इस पर रोक लगा दी थी। इस रोक से बीटीसी अभ्यर्थियों में काफी रोष था। पर दो जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण से शिक्षक खुशी से झूम उठे। इस दौरान बीएसए ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक ईमानदारी से पठन पठान का कार्य कराएं। बच्चों का भविष्य सुधारने में वे अपनी ऊर्जा लगा दें।
शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तैनात नव नियुक्त शिक्षकों ने शनिवार को अपना पद भार ग्रहण किया। दो दर्जन से ऊपर शिक्षकों को एबीएसए धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करें ताकि सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाया जा सके। इस दौरान चंदन ¨सह, निशा, नीलेश, सूर्यकांत सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments