15 हजार शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, लेकिन बदायूं जिले में रोक जारी रहेगी

इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षक भर्ती में अव्वल आने वाले अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए हैं। बदायूं जिले में डीएड (विशेष शिक्षा) के अभ्यर्थियों को मौका न मिलने का प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचा था इसलिए बदायूं में वितरण रोका गया है, वहीं मुरादाबाद एवं अन्य कुछ जिलों में शनिवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा सके हैं वहां सोमवार को वितरण होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती शनिवार को लगभग पूरी हो गई है। शासन के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों में कई चरणों में इसकी काउंसिलिंग कराई और फिर 28 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन बदायूं में आवेदन करने वाले डीएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में इस प्रकरण को चुनौती दे डाली कि उनका सही से संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बाद प्रदेश भर में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य रोक दिया गया था। परिषद सचिव को कोर्ट की प्रति मिलने के बाद उन्होंने इस संबंध में विधिक जानकारी ली तो निर्देश मिला कि बदायूं को छोड़कर अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र बांटे जा सकते हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments