Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

248 बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शुरू की नौकरी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक की नौकरी की पारी शुरू करने वाले युवक-युवतियों के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनी। हाथ में नियुक्ति पत्र आया
तो पढ़ाई को सार्थक मानकर ईश्वर को धन्यवाद दिया।
मोबाइल से परिजनों को नियुक्ति पत्र की जानकारी देकर खुशी के मारे झूम उठे। लंबे समय से कोर्ट जैसी अड़चने झेल रहे 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद पूरी हो गई। इस भर्ती में जिले के हिस्से में 250 सीटें आई थी लेकिन अनुसूचित जनजाति के 2 दावेदारों के न मिलने से यह प्रक्रिया 248 की सिमट कर रह गई। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की देखरेख में चयनित महिला-पुरुषों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। सुबह से ही दावेदारों की भीड़ पहुंची। भीड़ को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन चयनित अभ्यर्थियों को लाइन लगाने और लाइन में लगकर नियुक्ति प्राप्त करने का आदेश सुनाया। आदेश मिलते ही सभी पंक्तिबद्ध हो गए और बारी बारी से नियुक्ति पत्र लेकर चले गए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ¨सह ने बताया कि चयनित सभी 248 महिला-पुरुषों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं। जिसकी सूचना विभाग की वेबसाइट के जरिए विभागीय सचिव को भेज दी गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates