Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आए 318 ऑनलाइन आवदेन

इटावा, जागरण संवाददाता: जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आए आवेदनों की शनिवार से काउंसि¨लग शुरू हो गई। तीन दिन चलने वाली इस काउंसि¨लग में आवेदनों का सत्यापन कर फाइनल लिस्ट बनाकर बेसिक शिक्षा के सचिव को भेजी जाएगी जिसके बाद निर्गत आदेशों के आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।
जनपद में ऐसे 318 शिक्षक हैं जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया के अंतर्गत उनके द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों का शनिवार से शुरू हुआ सत्यापन कार्य 18 जुलाई तक पूरा किया जाना है। बताते चलें कि इससे पहले 12 जुलाई तक ऐसे शिक्षकों से जिलेवार ऑनलाइन आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगे थे। निदेशक द्वारा जनपद के बीएसए कार्यालय को ऐसे 318 आवेदनों की लिस्ट भेजी गई थी जिसमें त्रुटि संशोधन करते हुए सत्यापन कर 19 जुलाई को यह लिस्ट वापस भेजी जाएगी। सत्यापन की यह प्रक्रिया बजाय जनपद मुख्यालय के ब्लॉक स्तर पर की जा रही है। इसका कारण बताया गया है कि शिक्षकों के सभी अभिलेख ब्लॉक पर ही मौजूद होते हैं, इससे सत्यापन सहजता से हो सकेगा। इसके बाद विभागीय स्तर पर स्थानांतरण प्रक्रिया का अगला चरण अमल में लाया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates