Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी प्रशिक्षुओं को मिले वरीयता : शिक्षक भर्ती सोनभद्र जिले में 823 पद रिक्त

सोनभद्र : शिक्षक भर्ती में जिले के बीटीसी प्रशिक्षुओं को वरीयता देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने सभा कर नियम को बदले जाने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों में 16448 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। सबसे अधिक सोनभद्र जिले में 823 पद रिक्त हैं। बताया कि प्रदेश के तीन जिलों बागपत, हापुड़ व जालौन में कोई भी सीट आवंटित नहीं की गई है। जिसके कारण उन्हें किसी भी जिले में प्रथम वरियता के आधार पर आवेदन करने की छूट दे दी गई है। इस नियम से सोनभद्र बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रभावित होना तय है। कहा कि बाहरी जिले के प्रशिक्षु आवेदन करने के बाद प्रथम वरीयता के आधार पर काउंसि¨लग के लिए यहां आते हैं तो यहां के प्रशिक्षु बल पूर्वक उनका विरोध करने को मजबूर होंगे। प्रशिक्षुओं ने काउंसि¨लग में सोनभद्र के प्रशिक्षुओं को प्रथम वरीयता में रखे जाने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद प्रशिक्षु सदर विधायक अविनाश कुशवाहा से मिले। विधायक ने बीएसए से इस संबंध में वार्ता भी की है। इसके अलावा प्रशिक्षुओं ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीरा तिवारी, रमेश मिश्रा, गो¨वद यादव, अजीत चौबे आदि से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पंकज ¨सह पटेल, पंकज पांडेय, दिनेश जोशी, सुजीत ¨सह, अभय त्रिपाठी, मनोज पटेल, कमलेश, अवधेश पांडेय, महेंद्र ¨सह, सुरेंद्र, अखिलेश, संतोष, मनीष, एश्वर्या, आकांक्षा, रेनुका आदि उपस्थित थीं।  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates