अनुशासन के माहौल में मिलेगी शिक्षा : बीएसए

जासं, पीलीभीत : नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी ¨सह ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापरक व अनुशासन के माहौल में शिक्षा प्रदान की जाएगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली से स्थानांतरित होकर आए जेपी ¨सह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाएगी। बच्चों की स्कूलों में ही नाप कराई जाएगी। बच्चों की शिक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी एमएल वर्मा, उमेश गौतम, विनोद गंगवार, डीएल राना, पीएस राना, जिला समन्वयक राकेश पटेल, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines