Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन बीईओ को अतिरिक्त प्रभार, एक का ब्लॉक बदला

जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले दिनों हुए खंड शिक्षाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद खाली ब्लॉक को भर दिया है। बीएसए ने बुधवार को बीईओ को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया, जबकि एक का ब्लॉक बदल दिया।

शासन ने पिछले दिनों आगरा के तीन खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) का स्थानांतरण किया था। इनकी जगह नई बीईओ की तैनाती नहीं हुई। ब्लॉक का काम प्रभावित न हो, इसके लिए बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने तीन बीईओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसमें जगनेर का चार्ज भुवनेश चौधरी, जैतपुर का चार्ज लोहामंडी की बीईओ नीलम सिंह और हरीपर्वत के बीईओ बीएन श्रीवास्तव को सैंया का अतिरिक्त प्रभार दिया है। जैतपुर कलां के बीईओ जिलेदार सिंह को पिनाहट ब्लॉक की जिम्मेदारी दी है। नगर क्षेत्र के बीईओ देहात क्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी आने से परेशान हैं। उन्हें नगर क्षेत्र के साथ देहात में भी जाना होगा। ऐसे में वे नहीं चाहते कि उन्हें प्रभार मिले।
15 जुलाई तक गठित होगी स्कूल प्रबंध समिति

परिषदीय विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन समिति गठित करने के लिए बुधवार को सीडीओ कार्यालय में बैठक हुई। बीएसए ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी परिषदीय विद्यालयों में 15 जुलाई तक समिति का गठन होना है। इसमें 11 सदस्य अभिभावक होंगे, जबकि एक शिक्षक, एक प्रधान द्वारा नामित सदस्य, एक एएनएम और एक लेखपाल होगा। एक अगस्त से नई समिति प्रभाव में आ जाएंगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates