Advertisement

अंतरजनपदीय तबादले के लिए शिक्षकों ने जमा किए अभिलेख

गोंडा: अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों का शनिवार को बीएसए कार्यालय पर जमावड़ा लगा रहा। शिक्षकों ने आवेदन की प्रति के साथ ही अन्य अभिलेख जमा कराए। इन अभिलेखों की जांच की जाएगी। जिसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में जिले से अन्य जिलों के लिए शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों 5 से 12 जुलाई के मध्य शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। जिसमें जिले से 499 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकार किया है कि शिक्षकों के सैलरी डाटा में त्रुटि के कारण अंतरजनपदीय तबादले हेतु शिक्षकों के नाम, ¨लग, पदनाम, वर्तमान जनपद में नियुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने की तिथि में गड़बड़ी पाई गई है। इसे देखते हुए शिक्षकों का विवरण बीएसए को भेजा गया है। इसके आधार पर शिक्षकों के आवेदनों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को बीएसए कार्यालय में तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की भीड़ रही। शिक्षकों ने आवेदन के साथ ही अपनी सेवा संबंधी अन्य अभिलेख यहां पर जमा कराए। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि आवेदनों का सत्यापन करके परिषद को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news