Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्थानांतरण को लेकर शिक्षक संघ आमने-सामने

सिद्धार्थनगर : जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान के स्थानांतरण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। एक गुट जहां उनको शीघ्र कार्यमुक्त किए जाने के लिए सोमवार से धरना दे रहा है, वहीं दूसरा गुट जिलाधिकारी से मिल उनको स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
शैक्षणिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट इनको कार्यमुक्त किए जाने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। इसके लिए वह जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। शीघ्र कार्यमुक्त न किए जाने की स्थिति में धरना को आमरण अनशन में बदलने की चेतावनी भी दी है। प्रदेश अध्यक्ष चेतनरायन ¨सह, विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप ¨सह, लवकुश मिश्रा, हरिमिलन शाही, मार्कण्डेय ¨सह, अनिरुद्ध त्रिपाठी आदि भी धरने को धार देंगे। जिलाध्यक्ष विजय कुमार ¨सह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

शिक्षक संघ के एक दूसरे गुट ने उनके पांच माह के कार्यकाल को संतोषजनक बताते हुए उनके स्थानांतरण से कई माध्यमिक विद्यालयों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। बोर्ड परीक्षा 2016 के मूल्यांकन का पारिश्रमिक का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग गतिहीन हो गया है। उपरोक्त का हवाला देते हुए इस गुट के जिलाध्यक्ष डी.आर. त्रिपाठी, रामनिवास कुशवाहा, रामविलास यादव, नंदलाल चतुर्वेदी, विक्रम यादव, संतोष दूबे, माधव मिश्र आदि ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शासन को डीओ पत्र लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक का स्थानांतरण निरस्त कराने की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates