शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित के लिए कॉल का सहारा

गोंडा: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए इस बार एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। ब्लॉक से विद्यालय तक जाने का रूट चार्ट तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षकों से लेकर एबीआरसी का मोबाइल नंबर एकत्र करके बुकलेट बनाया जायेगा।
जिसके आधार पर बीएसए कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से रेंडम तौर पर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कॉल करके की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर आने वाली शिकायतों को देखते हुए एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने अधिकारियों को सुधार का निर्देश दिया है।
जिसमें कहा गया है कि जनपद मुख्यालय पर शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों का मोबाइल नंबर व डाटा उपलब्ध है। ऐसे में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाय। जिसमें तैनात कर्मचारियों के माध्यम से शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर रेंडम कॉल करके यह पता लगाया जाय कि संबंधित शिक्षक स्कूल में है या नहीं। इसके लिए सत्यापन कराया जाय। अगर शिक्षकों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। एडी बेसिक ने बताया कि इसके लिए संबंधित बीएसए को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम का प्रबंध करके रिपोर्ट देने को कहा गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines