अवकाश के दिन मूल्यांकन पर प्रशिक्षुओं का हंगामा, प्रभारी न होने के बावजूद अवकाश के दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्यों?

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी-2013 बैच की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता का आरोप लगाने वाले प्रशिक्षुओं ने रविवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। यह 
प्रशिक्षु 2011-12 बैच के थे।
उनका कहना था कि कोई प्रभारी न होने के बावजूद अवकाश के दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्यों किया जा रहा है। अंतत: मूल्यांकन रोक दिया गया। प्रशिक्षु पुन: मूल्यांकन कराने के लिए सोमवार को कार्यालय पर धरना देंगे। 2011-12 के बीटीसी प्रशिक्षु 2013 बैच की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता के आरोप पहले से लगाते रहे हैं। उन्होंने परीक्षा प्रभारी पर भी आरोप लगाया था कि जल्द रिजल्ट घोषित करने के लिए उन्होंने प्रशिुक्षओं से रुपये लिए हैं। इसके बाद परीक्षा प्रभारी का तबादला कर दिया गया था। जल्द रिजल्ट घोषित होने पर 2013 बैच के अभ्यर्थियों को भी 16448 सहायक शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के अवसर मिलेगा, जिसका 2013 बैच के प्रशिक्षु विरोध कर रहे हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments