सातवें वेतन आयोग के प्रति शिक्षकों में आक्रोश

हापुड़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक दीवान इंटर कालेज में हुई। जिसमें शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग को लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही आठ जुलाई को जिला मुख्यालय पर सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का दाह संस्कार कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।

रविवार को आयोजित बैठक में बोलते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट और उस पर केंद्र द्वारा लिया गया निर्णय घोर निराशजनक है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निचले एवं मध्यम स्तर के कर्मियों व शिक्षकों को कोई राहत नहीं प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस आयोग की रिपोर्ट से कर्मियों को काफी नुकसान है। इससे मानसिक शोषण भी हो रहा है। जबकि आर्थिक स्तर पर तो हालात खराब होना तय है। कोषाध्यक्ष गो¨वद ¨सह त्यागी ने बताया कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए एनपीएस को रद्द कर तत्काल प्रचलित पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जाए। जिसको लेकर आठ जुलाई को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सातवें आयोग की रिपोर्ट का दाह संस्कार किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। वहीं जनपद में पिछले काफी समय से कुछ शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही पदोन्नति भी नहीं की जा रही है। जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में संरक्षक महेदशचंद्र शर्मा, श्रीकृष्ण द्विवेदी, कृष्णपाल, रामवीर ¨सह, राजेंद्र ¨सह, महानंद शर्मा, सुषमा परमार, जतनपाल ¨सह, तुषार कौशिक, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments