सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करे सरकार : शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

  देवरिया: सरकार शिक्षकों के हित में सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करे व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे। अन्यथा इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों द्वारा होने वाले धरना-प्रदर्शन का समर्थन करेगा।

ये बातें संघ के प्रदेश मंत्री सुदर्शन कुशवाहा ने कही। वह रविवार को बीआरसी स्थित शिक्षक भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह ने कहा कि संघ शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान, जीपीएफ पासबुक आदि समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयत्नशील है। जिला महामंत्री हीरालाल शर्मा ने कहा कि मंडलीय अधिवेशन के साथ शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें लगभग 150 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

सर्वसम्मति से रिक्त पदों पर अखिलेश्वर कुमार मिश्र को जिला कोषाध्यक्ष, नरेंद्र ¨सह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नंदलाल को जिलामंत्री चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से आनंद श्रीवास्तव, अमरनाथ प्रसाद, अख्तर अली, बालेंदु मिश्र, अशरफ अली, हैदर अली, हेमंत कुमार शुक्ल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, दीनदयाल, रामविलास यादव, फर्रुख शमीम, सुनील त्रिपाठी, सतवीर ¨सह, हृदयानंद भारती, अजय कुमार यादव, कमलेश कुमार, कृपानारायण ¨सह, रामबली प्रसाद, संजय कुमार ¨सह, प्रदीप कुमार, अशफाक अहमद, श्यामदेव यादव, शिव प्रसाद, धर्मवीर मौर्य, सुनीता ¨सह, पार्वती देवी, मु.रफीक आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines