Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने को भटकते रहे शिक्षक

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देश पर जनपद के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की तैनाती कर दी गई। फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं भटकने को मजबूर हो रहे हैं। सीएमओ कार्यालय में छुट्टी की वजह से शिक्षकों को बैरंग लौटना पड़ा।

बीटीसी वर्ष 2011 व 2012 के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग कराई थी। इसके बाद प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने स्कूलों के लिए विकल्प पत्र भरकर दिए थे। विकल्प पत्र भरने के बाद बीटीसी प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाकर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जमा करना होगा। शुक्रवार को नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंच गए, जहां कार्यालय बंद मिला। पुरुष अस्पताल के प्रथम तल पर फिटनेस प्रमाणपत्र बनने की सूचना मिली, जिस पर कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंच गए। मगर यहां पहुंचने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को निराशा हाथ लगी। बताया गया कि अलविदा की छुट्टी की वजह से सीएमओ व सीएमएस कार्यालय बंद है। इसके बाद नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने घरों को लौट गए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates