अंतरजनपदीय स्थानांतरण : शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण शासन में तलब

मैनपुरी, भोगांव : शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शासन ने जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण तलब कर लिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए से रिक्त पदों का ब्योरा अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार ने परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण को लेकर कार्रवाई शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी शासन ने जिलों से तलब कर ली है। स्वीकृत पदों की संख्या के सापेक्ष कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा भेजने के निर्देश बीएसए को जारी किए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्धारित प्रारूप पर जिले की स्थिति को अविलंब भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों का ब्योरा मिलने के बाद शासन अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए नए निर्देश जारी कर सकता है।


प्रभारी बीएसए भारती शाक्य ने बताया कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण से पहले रिक्त पदों की जानकारी सचिव कार्यालय से मांगी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कई विकास खंडों में शिक्षकों के खाली पदों का पूरा ब्योरा शासन को उपलब्ध कराया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines