Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चार्ज लेने के दो दिन बाद जेडी ने किए पांच ट्रांसफर

जागरण संवाददाता, आगरा: शिक्षा विभाग में स्थानांतरण का दौर चल रहा है। शासन स्तर से ट्रांसफर के बाद अब मंडल स्तर पर शिक्षकों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। नवागत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ने पदभार ग्रहण करते ही पांच शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है।

पूर्व जेडी अरविंद कुमार पांडे के स्थान पर डॉ. प्रदीप कुमार ने 27 जून को चार्ज लिया था। दो दिन बाद ही उन्होंने पांच राजकीय शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। शिक्षकों के तबादले की भनक कार्यालय में नहीं लगी। पत्र जारी होने के बाद सबको पता लगा। चार्ज लेते ही पांच शिक्षकों को स्थानांतरित करना कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले जाते-जाते पूर्व जेडी भी तीन लिपिकों को स्थानांतरित कर गए थे।
इनके हुए ट्रांसफर

ऋतु गर्ग जीजीआइसी टूंडला से राजकीय हाईस्कूल सैनवा मथुरा, दिलीप शाह राजकीय हाईस्कूल सैमरा आगरा से राजकीय हाईस्कूल जऊपुरा आगरा, हेम सिंह सिसौदिया जीजीआइसी टूंडला से जीजीआइसी गढ़ी चंद्रभान आगरा, सारिका बावेजा जीजीआइसी मैनपुरी से जीजीआइसी घिरोर मैनपुरी, सुमन राजकीय हाईस्कूल लोहवन मथुरा से जीजीआइसी मैनपुरी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates