Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सातवें वेतन रिपोर्ट में शिक्षक हितों की अनदेखी

 देवरिया: सातवें वेतन के पुनरीक्षण रिपोर्ट में शिक्षकों-कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई है, इसको लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। विरोध में शिक्षक-कर्मचारी 14 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इसके पूर्व 8 जुलाई को सातवें वेतन की रिपोर्ट का दाह संस्कार, ग्यारह को काली पट्टी बांध विरोध जताएंगे।

यह बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ¨सह ने कही। वह बुधवार को शिक्षक भवन संघ पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि समय रहते शिक्षकों-कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं करती तो पूरे देश में जनआंदोलन किया जाएगा।
इसी क्रम में केंद्रीय कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों द्वारा सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट की ¨नदा करते हुए संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्ण समर्थन देते हुए राज्य कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों 8 को जिला मुख्यालय पर सातवें वेतन रिपोर्ट का दाह संस्कार, 11 को काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन तथा 14 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
जिलामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि शिक्षक अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहें। पुरानी पेंशन योजना की बहाली एवं वेतन असमानता के विरुद्ध राज्य कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में जय प्रकाश मणि, शफीक अहमद खान, डा.सत्य प्रकाश ¨सह, विनोद मिश्र, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, बैजनाथ पति त्रिपाठी, संजय मिश्र, जय प्रकाश ¨सह, रामवृक्ष ¨सह, आनंद प्रकाश यादव, रमेश यादव, दिलीप शुक्ला, फखरे आलम, चंद्रभूषण ¨सह, निर्भय राय, रवींद्र यादव, रामनिवास यादव, शाकिर अली, लालकृष्ण ¨सह, गो¨वद प्रसाद तथा रामनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates