इलाहाबाद : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2200 पदों के लिए होने वाली मेंस परीक्षा इस बार बदले हुए पैटर्न पर होगी। मेंस की परीक्षा 31 जुलाई को आनलाइन आयोजित कराई जाएगी, जबकि इसका परिणाम 16 अगस्त को जारी किया जाएगा। एसबीआइ ने पीओ की प्रारंभिक परीक्षा शुरू कर दी है।
यह परीक्षा दस जुलाई को संपन्न होगी। पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मेंस और तीसरा जीडी कम इंटरव्यू होगा।
परीक्षा का नया पैटर्न
’ मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 155 कर दी गई है।
’ प्रश्न पत्र के हर खंड को हल करने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। पहले परीक्षार्थी अपने हिसाब से प्रश्नपत्र हल करते थे।
जैसे रीजनिंग सेक्शन : 60 मिनट, क्वांट सेक्शन : 45 मिनट, अंग्रेजी : 40 मिनट, जनरल अवेयरनेस - 30 मिनट तय है।
’ पहले हर खंड में 50 प्रश्न पूछे जाते थे। अब रीजनिंग सेक्शन में 45, क्वांट सेक्शन में 35, अंग्रेजी में 35 और जनरल अवेयरनेस में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
’ अब क्वांट और रीजनिंग सेक्शन 60-60 अंक और बचे हुए दो खंडों के लिए 40-40 अंक तय किए गए हैं।
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी
प्री एग्जाम के बाद मेंस पर थोड़ा सा फोकस करके आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
एग्जामिनेशन एक्सपर्ट दीपक कुमार सिंह बता रहे हैं प्रिपरेशन के कुछ खास टिप्स ..
बेसिक्स पर ध्यान दें1बिना बेसिक्स को जानें आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। आपका बेस कितना मजबूत है यही इस बात को तय करेगा की परीक्षा में आपका प्रदर्शन कैसा होगा।
क्वांट पर ज्यादा ध्यान दें1यह बहुत जरूरी है, हालांकि इसमें प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है, लेकिन इसके लिए अंक ज्यादा है। इस लिहाज से इस खंड की अच्छी तैयारी करें। इससे अच्छे अंक भी मिलेंगे।
टाइम मैनेजमेंट जरूरी
किसी भी एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी होता है। प्रारंभिक तौर पर तय समय में तय प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करें।
मॉक टेस्ट भी दें
चूंकि एग्जाम आनलाइन होना है, इसलिए मॉक टेस्ट बेहद जरूरी है। इससे आपकी गति और एक्यूरेसी बढ़ेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यह परीक्षा दस जुलाई को संपन्न होगी। पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मेंस और तीसरा जीडी कम इंटरव्यू होगा।
परीक्षा का नया पैटर्न
’ मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 155 कर दी गई है।
’ प्रश्न पत्र के हर खंड को हल करने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। पहले परीक्षार्थी अपने हिसाब से प्रश्नपत्र हल करते थे।
जैसे रीजनिंग सेक्शन : 60 मिनट, क्वांट सेक्शन : 45 मिनट, अंग्रेजी : 40 मिनट, जनरल अवेयरनेस - 30 मिनट तय है।
’ पहले हर खंड में 50 प्रश्न पूछे जाते थे। अब रीजनिंग सेक्शन में 45, क्वांट सेक्शन में 35, अंग्रेजी में 35 और जनरल अवेयरनेस में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
’ अब क्वांट और रीजनिंग सेक्शन 60-60 अंक और बचे हुए दो खंडों के लिए 40-40 अंक तय किए गए हैं।
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी
प्री एग्जाम के बाद मेंस पर थोड़ा सा फोकस करके आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
एग्जामिनेशन एक्सपर्ट दीपक कुमार सिंह बता रहे हैं प्रिपरेशन के कुछ खास टिप्स ..
बेसिक्स पर ध्यान दें1बिना बेसिक्स को जानें आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। आपका बेस कितना मजबूत है यही इस बात को तय करेगा की परीक्षा में आपका प्रदर्शन कैसा होगा।
क्वांट पर ज्यादा ध्यान दें1यह बहुत जरूरी है, हालांकि इसमें प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है, लेकिन इसके लिए अंक ज्यादा है। इस लिहाज से इस खंड की अच्छी तैयारी करें। इससे अच्छे अंक भी मिलेंगे।
टाइम मैनेजमेंट जरूरी
किसी भी एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी होता है। प्रारंभिक तौर पर तय समय में तय प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करें।
मॉक टेस्ट भी दें
चूंकि एग्जाम आनलाइन होना है, इसलिए मॉक टेस्ट बेहद जरूरी है। इससे आपकी गति और एक्यूरेसी बढ़ेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines