UP: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IAS इधर से उधर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पूर्व में किये गये एक अधिकारी का स्थानान्तरण निरस्त कर दिया जबकि प्रतीक्षारत एक अधिकारी को नयी तैनाती दी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य सडक परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक सुधीर गर्ग को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है जबकि प्रमुख सचिव परिवहन विभाग कुमार अरविन्द सिंह देव को खाद्य एवं रसद विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं विशेष कार्याधिकारी नोएडा गौतमबुद्धनगर श्रीमती आराधना शुक्ला को परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है जबकि प्रतीक्षारत मृत्युंजय कुमार नारायण को उप्र राज्य सडक परिवहन निगम में प्रबन्ध निदेशक के पद पर भेजा गया है।  आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग में तैनात विशेष सचिव नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान को स्टाप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है जबकि विशेष सचिव स्टाप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग डा0 सरोज कुमार को श्री चौहान के स्थान पर आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग के पद पर भेजा गया है।

उच्च शिक्षा विभाग में तैनात विशेष सचिव सुश्री शुभ्रा सक्सेना को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है जबकि चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव सुश्री वी हेकाली झिमोमी को वर्तमान पद के साथ परियोजना निदेशक, सामुदायिक परियोजना, ग्राय विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अपर अधिशासी निदेशक सिफूसा राजेश कुमार को कौशल विकास मिशन में निदेशक बनाया गया है जबकि लखनऊ में तैनात आयुक्त चकबन्दी एवं सचिव संस्कृ़ति विभाग तथा निदेशक संस्कृति डा0 हरिओम को आयुक्त चकबन्दी उप्र के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। वे अब अपने शेष पदों पर बने रहेंगे।

लखनऊ में तैनात आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद धीरज साहू को वर्तमान पद के साथ आयुक्त चकबन्दी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात विशेष सचिव कर्ण सिंह चौहान को लखनऊ में प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ बनाया गया है। राजस्व विभाग में तैनात विशेष सचिव डा0 सुरेन्द्र कुमार को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सचिव लोक निर्माण विभाग अनुराग यादव को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। स्थानान्तरणाधीन प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा0 गुरदीप सिंह का खाद्य एवं रसद विभाग में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वे अब अपने पूर्व के पद पर बने रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines