72825 भर्ती की मियाद पूरी, प्रशिक्षु शिक्षक भगवान की शरण में

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति के लिए तय समय सीमा एक माह पूरे हो जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं हासिल हो सका। मायूस शिक्षकों ने अब भागवान की शरण ली है।
अपने धरने के 14वें दिन उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए परिषद परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया, ताकि वह जल्द आफिस आ सकें और नियुक्ति के निर्देश जारी कर सकें। कई जिलों के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में लगातार धरना दे रहे हैं। रविवार को धरने के दौरान प्रशिक्षु शिक्षक प्रभात मिश्र ने कहा कि 27 जून 2014 को जारी शासनादेश के आधार पर 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आदेश के पेज संख्या पांच में बिंदु 13 में स्पष्ट वर्णित है कि छह महीने की टेनिंग पूरी होने के बाद परीक्षा आयोजित होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines