गिरी गाज: बीएसए की जांच में फिट मिले 20 बीमार शिक्षक , होगी कार्रवाई

हरदोई: स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आधार पर ड्यूटी से मुक्ति मांगने वाले 20 अध्यापकों पर कार्रवाई की तलवार लटने लगी है। भौतिक सत्यापन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संस्तुति न करने पर सीडीओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर ड्यूटी करने का आदेश दिया है।
विधान सभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने वालों की भीड़ लग गई। जिलाधिकारी ने सीएमओ की अध्यक्षता में समिति गठित कर उसकी संस्तुति के आधार पर ही ड्यूटी काटने की बात कही थी लेकिन जब जांच हुई तो 237 कर्मचारी अनफिट आ गए। मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने सभी की भौतिक जांच का आदेश दिया था। अनफिट कर्मचारियों में परिषदीय विद्यालयों के 41 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने सभी की जांच कराई कुछ को अपने सामने बुलाया तो खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके विद्यालय भेजा। 1जिसमें 20 ड्यूटी करने के योग्य मिले और बीएसए ने इन सभी की ड्यूटी न काटने की संस्तुति कर सीडीओ को आख्या भेजी थी और उसी पर सीडीओ ने बीएसए को पत्र भेजा है। सीडीओ के पत्र के अनुसार 16 पीठासीन अधिकारियों ने सुधीर कुमार, सुरेंद्र नाथ, प्रदीप कुमार, कमलाकांत तिवारी, शिवशंकर, सोमवीर सिंह, अनिल कुमार, विमलेश बाजपेई, जुबैर हुसैन, हेमंत पांडे, रामपाल, रजनीश कुमार मिश्र, विवेक कुमार व नरसिंह तथा मतदान अधिकारी प्रथम में निर्मल कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, उदय प्रताप, अरुणा सिंह व आदर्श कुमार की ड्यटी काटने की संस्तुति नहीं की थी। सीडीओ ने बीएसए को जारी आदेश में इन सभी को निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रशिक्षण लेने का आदेश दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines