latest updates

latest updates

आज का सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर घटनाक्रम लोगों द्वारा आई प्रतिक्रियाएं

आज का  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर घटनाक्रम लोगों द्वारा  सोशल मिडिया पर यह बताया गया :-
Uptet Kannauj Uptet >> साथियों ! आज हमारा मामला कोर्ट नम्बर 02 में तकरीब 10:35 पर टेकअप
हुआ,,,सबसे पहले जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने ही तकनीकी पेंच बताते हुए कहा कि आज की स्पेशल बेंच के तीसरे जज खांवेलकर साहब व्यक्तिगत कारणों से इस सुनवायी में इन्वॉल्व नहीं होना चाहते अतः इस केस को एड्जर्नड किया जाना नियमतः सही होगा,,,इसपर कोर्ट में उपस्थित हमारे पक्ष के उपस्थित सभी सीनियर एडवोकेट्स ने अलग-अलग तरीके से अपनी बात रखी,,सीनियर एडवोकेट विकास सिंह और सीनियर एडवोकेट डॉ0 धवन साहब ने प्रतिरोध करते हुए कहा कि यह मामला काफी लंबे समय से पेंडिंग है और पूर्व में निर्गत कई आदेशों के बावजूद सुनवायी नहीं हो पायी है जिससे कई भविष्य अधर में है अतः सुनवायी के लिए हर सम्भव कोशिश की जाय और जितनी जल्दी हो सके इसपर सुनवायी हो,,,जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने इस प्रतिवाद पर सहमति जताते हुए अपनी असमर्थता व्यक्त की कि स्पेशल बेंच का गठन रजिस्ट्री के अधिकार क्षेत्र में है और उनके अधिकार क्षेत्र में बेंच गठन नहीं है लेकिन शिक्षामित्रों के पक्ष की तरफ से उपस्थित सीनियर एडवोकेट रामजेठमलानी जी ने भी हमारा समर्थन जल्द सुनवायी के लिए कर दिया जिसके फलस्वरूप जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने बेंच सेक्रटरी को रजिस्ट्री के लिए डायरेक्शन नोट करवाया कि शीघ्र ही इस मैटर पर स्पेशल बेंच गठित कर डेट फिक्स करें,,,,

कुल मिलाकर आज कोई डेट नहीं मिली है लेकिन हमें सतर्क रहकर नजर गड़ाए रखना होगा की रजिस्ट्री अगली डेट कब देगी,,फिलहाल हम निराश हो दिल्ली से वापसी कूच कर रहे हैं।
अंत में,

कमर्मण्येवाधिकारस्ते माफलेषु कदाचन

*********************
क्या प्रतिक्रियाएं आई :-

Atul Gangwar‎ >>
सरकार कोई भी आये sm प्रेमी होगी
डेट का अंत तभी संभव है जब सभी दुकाने cji से फ़रियाद करे ।
839 को भी नियुक्ति पत्र मिलने की खुसी शुरू

केस CJI ही निपतवा सकते है उन्ही से प्राथना करे
बीजेपी भी आने के बाद 2019 देखेगी और बसपा भी
न्यायिक प्रक्रिया देख के स्पस्ट है अंततः शिक्षा मित्र की मौज जारी रहेगी और कुछ नही होगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates