Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भाजपा के सभी विद्यायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, और दायित्ववान-कार्यकर्त्ताओं के नाम बीएड/टी•ई•टी• उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की तरफ से बधाई संदेश.......

आदरणीय सादर अभिवादन, सर्वप्रथम आपको 2लाख 92हजार बीएड टी•ई•टी• उत्तीर्ण अभ्यर्थी और उनके परिवार की तरफ से भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत, केसरिया परचम, भारतीय नववर्ष और सुशासन की अनेक-अनेक शुभ कामनाएँ व् बधाईयाँ।
आपके कठिन परिश्रम, आपके व्यवहार, कुशल नेतृत्व, उत्तम नीति और हम सभी के समर्थन से इस बार हमें सुशासन वाली अपनी सरकार प्राप्त हुई है। हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आगामी पाँच वर्षों में उत्तर प्रदेश सफलता और उन्नति के नये आयाम स्थापित करेगा।
आदरणीय व्यतिगत रूप से और पार्टीगत रूप से आपने हमारे वर्ष 2011 से अनवरत संघर्ष को देखा है। अखिलेश सरकार के पूरे शासनकाल में हमने समाजवादी लाठियों की मार के बीच हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अथाह परिश्रम किया है। माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद भी सपा सरकार से हमें कोई राहत प्रदान नही की गयी और अंत में हमारे 2,92,000 बीएड/टी•ई•टी•२०११ परिवारों ने संकल्प लिया और प्रदेश को "सपा मुक्त केसरिया युक्त" बनाने हेतु में बहुमूल्य योगदान किया।
माननीय निवेदन के साथ आपका ध्यान उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा दुर्व्यवस्था की तरफ आकर्षित करना चाहेंगे। हम सभी बीएड-यूपीटीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। जिनकी कुल संख्या लगभग 2,92,000 है। NCTE द्वारा 23/08/10 को प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार, हम सभी प्राथमिक शिक्षक बनने हेतु सभी न्यूनतम अनिवार्य योग्यता 25/11/11 से ही पूर्ण करते है।
जैसा कि माननीय आपको जानकारी भी है कि देश में RTE एक्ट 2009 से ही लागू है तथा अनुक्षेद 21A के तहत पूरे देश में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क व् गुणवत्तापरक शिक्षा अनिवार्य है।
महोदय उत्तर प्रदेश में RTEएक्ट09 के पालन हेतु शिक्षकों की भारी मात्र में कमी है। 14/02/14 की प्रदेश कैबिनेट बैठक ने यह स्वीकार्य भी किया है कि RTEएक्ट09 के अनुपालन हेतु "प्रदेश में कुल 1,10,376 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु कुल 4,86,182 शिक्षकों की आवश्यकता है जिसमें 1,77,866 शिक्षक ही विभाग में कार्यरत है अतः लगभग 3,08,316 शिक्षकों की तत्काल आवश्यकता है।"
महोदय, प्रदेश में RTEएक्ट09 के पालन हेतु शिक्षकों के पद पर्याप्त मात्रा में रिक्त है। अतः आप श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्रदेश के बालक-बालिकाओं की गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु तथा हमारे भविष्य हेतु निन्म बातों पर संज्ञान लें........
•माननीय हाइकोर्ट व् माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 प्रक्रिया अभी भी पूर्ण नही।
•माननीय सुप्रीम कोर्ट में योजित याचिका संख्या CA4347-4375/2014 में हुई सुनवाई के आधार पर दिनाँक 7/12/15, 24/02/16, 24/08/16 व् 17/11/16 को हुए आदेशों का अनुपालन अभी तक नही किया गया।
•सपा सरकार द्वारा RTEएक्ट09 के अनुपालन के नाम पर रिक्त पदों को अयोग्य/मानक पूरा ना करने वाले बिना टी ई टी पास शिक्षामित्रों से भरा गया है जबकि हम बीएड/टी ई टी योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रयाप्त मात्रा में है।
•RTEएक्ट09 के अनुपालन में प्रदेश में रिक्त पदों को यथाशीघ्र योग्य बीएड/टी•ई•टी•अभ्यर्थियों से भरा जाये।
•आपसे निवेदन है कि बाल शिक्षा और शिक्षक हित में उपरोक्त का संज्ञान लेकर समाधान कराने की कृपा करें।
आपके व् सम्पूर्ण भारतवर्ष के सुनहरे भविष्य की मंगलकामनाएं
भवदीय
मयंक तिवारी
बीएड/टी•ई•टी• उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
*********************************
दोस्तों, आप अपने स्तर से जहाँ मुलाकात कर रहें है उपरोक्त बधाई संदेश/ज्ञापन/प्रार्थनापत्र अवश्य दें।धन्यबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates