●सवाल :- अगर उच्च न्यायालय की तरह सुप्रीम कोर्ट में भी अपेक्षित पैरवी न हुई तो एकेडमिक भर्तियों का क्या होगा??सबको पता है अकेडमिक भर्तियां उच्च न्यायालय से रद्द है और सुप्रीम कोर्ट ही उन्हें बहाल कर सकती है।
अब समस्या है , कि 26 अप्रैल को बहस होगी , और हमें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि इस सुनवाई में उनकी पूरी फीस देनी होगी, अन्यथा उनका कोर्ट में आना संभव नहीं होगा। उधर जूनियर वकील RK सिंह साहब ने भी कहा है कि इस बार उनकी भी फीस देनी होगी अलग से क्योंकि वही हर बार सीनियर एंगेज करते हैं कॉन्फ्रेंस करते हैं। केस मैनेजमेंट का सारा काम वही करते हैं। हमनें उनकी फीस भी slp की ड्राफ्टिंग और फाइलिंग के समय ही आधी फीस दी थी बाकी पेंडिंग रखा था। हमारी टीम इतने कम सहयोग में कैसे मैनेज कर रही है और यहाँ तक आयी है ये वही समझ सकते हैं जिन्होंने सबकुछ अपनी आँखों से देखा है।
* यदि कोई सहयोगी हमारी सारी डिटेल्स या प्रत्यक्ष रूप से सारी चीजें अपने सामने देखना चाहता है तो सुप्रीम कोर्ट में उसका स्वागत है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर ले।
हम जो भी करते हैं ,या किया है उसमें कुछ भी गुप्त नहीं होता क्योंकि हमारी नीयत और निष्ठा बिलकुल साफ़ है और स्पष्ट है कि हम अपनी नौकरी सुरक्षित करना चाहते हैं। बस इसके अलावा और कुछ भी नहीं। हमसे जितना संभव होगा करेंगे, जितना हो सकेगा अपने पास से लगाएंगे लेकिन सब कुछ एक सीमा तक।
बिना फण्ड के कुछ संभव नहीं होगा और फण्ड केवल आपके सक्रिय मात्र होने से आ जायेगा। एक बार हमपर विश्वास करके एक कदम हमारे साथ तो चलें। बदलाव आपको प्रत्यक्ष दिखेगा।
Please support aur mission for saving our job.
[4/22, 08:50] +91 97951 11448: *अकैडमिक बनाम टेट*
*सुप्रीम कोर्ट की फाइनल सुनवाई*
*26/04/2017 दिन Wednesday*
साथियों 26/04/2017 की एडवांस लिस्ट आ गयी है सभी संभावनाओं पे विराम लग गया है अब ये फाइनल हो गया है कि 26 और 27 दोनों दिन जज आदर्श कुमार गोएल और जज यू यू ललित साब बैठेंगे और ये भी तय है कि इसी हफ्ते में मामला फाइनल भी हो जायेगा । अब बिलकुल भी समय नहीं बचा है आप लोग सोच लीजिये क्या करना है । शिक्षा मित्र हर सुनवाई को अपनी आखिरी सुनवाई समझ के पैसे खर्च करते हैं ये जानते हुए भी कि उनका बाहर होना तय है और हम सब क्या कर रहे हैं ??
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- ओल्ड इज गोल्ड न्यूज़ फॉर शिक्षामित्र केस: शिक्षामित्रों को राहत मिलना तय, 2010 से पहले के शिक्षामित्रों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं होने का हलफनामा देने को केंद्र सरकार तैयार
- सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के खिलाप याचिका कोर्ट में खारिज, 72825 शिक्षक भर्ती में अध्यापकों की नियुक्ति का मामला
- अकेडमिक भर्ती वाले 72825 और शिक्षामित्रों से सीखें अन्यथा कोर्ट में कुछ भी हो सकता है
- 26 को शिक्षामित्र केस का होगा फाइनल डिस्पोजल: एडवांस लिस्ट जारी
अब समस्या है , कि 26 अप्रैल को बहस होगी , और हमें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि इस सुनवाई में उनकी पूरी फीस देनी होगी, अन्यथा उनका कोर्ट में आना संभव नहीं होगा। उधर जूनियर वकील RK सिंह साहब ने भी कहा है कि इस बार उनकी भी फीस देनी होगी अलग से क्योंकि वही हर बार सीनियर एंगेज करते हैं कॉन्फ्रेंस करते हैं। केस मैनेजमेंट का सारा काम वही करते हैं। हमनें उनकी फीस भी slp की ड्राफ्टिंग और फाइलिंग के समय ही आधी फीस दी थी बाकी पेंडिंग रखा था। हमारी टीम इतने कम सहयोग में कैसे मैनेज कर रही है और यहाँ तक आयी है ये वही समझ सकते हैं जिन्होंने सबकुछ अपनी आँखों से देखा है।
* यदि कोई सहयोगी हमारी सारी डिटेल्स या प्रत्यक्ष रूप से सारी चीजें अपने सामने देखना चाहता है तो सुप्रीम कोर्ट में उसका स्वागत है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर ले।
हम जो भी करते हैं ,या किया है उसमें कुछ भी गुप्त नहीं होता क्योंकि हमारी नीयत और निष्ठा बिलकुल साफ़ है और स्पष्ट है कि हम अपनी नौकरी सुरक्षित करना चाहते हैं। बस इसके अलावा और कुछ भी नहीं। हमसे जितना संभव होगा करेंगे, जितना हो सकेगा अपने पास से लगाएंगे लेकिन सब कुछ एक सीमा तक।
बिना फण्ड के कुछ संभव नहीं होगा और फण्ड केवल आपके सक्रिय मात्र होने से आ जायेगा। एक बार हमपर विश्वास करके एक कदम हमारे साथ तो चलें। बदलाव आपको प्रत्यक्ष दिखेगा।
Please support aur mission for saving our job.
[4/22, 08:50] +91 97951 11448: *अकैडमिक बनाम टेट*
*सुप्रीम कोर्ट की फाइनल सुनवाई*
*26/04/2017 दिन Wednesday*
साथियों 26/04/2017 की एडवांस लिस्ट आ गयी है सभी संभावनाओं पे विराम लग गया है अब ये फाइनल हो गया है कि 26 और 27 दोनों दिन जज आदर्श कुमार गोएल और जज यू यू ललित साब बैठेंगे और ये भी तय है कि इसी हफ्ते में मामला फाइनल भी हो जायेगा । अब बिलकुल भी समय नहीं बचा है आप लोग सोच लीजिये क्या करना है । शिक्षा मित्र हर सुनवाई को अपनी आखिरी सुनवाई समझ के पैसे खर्च करते हैं ये जानते हुए भी कि उनका बाहर होना तय है और हम सब क्या कर रहे हैं ??
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 26 अप्रैल के महत्वपूर्ण तारीख को देखते हुए अधिवक्ता पैनल , पैसो की कमी से कोई भी अधिवक्ता ड्राप नही होगा
- त्रिपुरा के कारण दोनों जज पूरे मामले और नियम से वाकिफ , 839 कि नौकरी शिक्षा मित्र के बाहर होने पर ही , 26 एप्रिल केस करेगे फाइनल
- 26 April : पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी मतलब अकेडमिक का भी अंत होना तय : राकेश यादव
- अगले सप्ताह होने वाली सुनवाई में जस्टिस ललित साहब मेन जस्टिस आदर्श गोयल जी के साथ रहे मुश्किल हैं : हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments