Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट हित में जारी : त्रिपुरा केस या अन्य मामलों को शिक्षामित्रों के मैटर से जोड़कर देखना उचित नहीं

आजकल शिक्षामित्र समाज विज़ी विदाउट वर्क वाली उक्ति चरितार्थ करने में लगा है कोई कहता है हे ! भगवान गोयल साहब की बेंच हट जाए, कोई कुछ, कोई कुछ
मेरा मानना यह है कि त्रिपुरा केस या अन्य मामलों को शिक्षामित्रों के मैटर से जोड़कर देखना उचित नहीं और इस बेंच में --
मेरिट पर सुनने की कला
त्वरित निर्णय देने की आदत
से हमें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

इस बात का असली डर तो याचियों व टेट २०११ के आधार पर चयन प्राप्त लाभार्थियों को होना चाहिये और है भी
वानगी पेश करता हूँ

१२ वाँ संशोधन सर्विस रूल को अवाइड करके बना

टेट मेरिट पर चयन पैरा ९ बी का राज्याधिकारों पर अतिक्रमण है

तथा

संयुक्त सक्रिय टीम के द्वारा डाली गई दो रिट्स में लिखा है कि
टेट २०११ के फार्म प्राइमरी हेतु भरे गए सितम्बर में ६.२२ लाख तथा जूनियर के लिये मात्र ५.१४ लाख अक्टूबर में ओ एम आर सीट छपने से पूर्व १२ संशोधन आ गया तथा यह पता चल गया कि भर्ती टेट मेरिट पर प्राथमिक में होगी
जूनियर टेट में आवेदकों की संख्या के बराबर ओ एम आर सीट छपने का टेंडर जिस संस्था को जिस दिन दिया गया, उसी दिन उसी संस्था को प्रा० स्तर टी ई टी के लिए ६.२२ लाख आवेदकों से इतर १० लाख ओ एम आर सीट छपने का टेंडर हुआ
क्यों ??????
केस मेरिट पर चला तो टेट २०११ निपटा समझो

मंडल १८ रोल नं० एलाटमेंट में ३२ मंडल हो गए

कैसे बचेंगे मेरिट पर ?

परीक्षा फल संशोधन में मात्र ६ अंक अधिकतम बढ़ने थे, पर बढ़े ९२ तक
का बोलेंगे मेरिट पर ?

प्रथम संशोधन में १२०७३२१ पर राम परीक्षा फेल, द्वितीय संशोधन में इसी रोल नं० पर शूर्पणखा पास
तेरा होगा क्या कालिया ?
एेसे पूरी २६ प्रकार की कमियाँ हैं कितने संलिप्त यह तो नहीं पता पर ३६८ की चयन सूची व कमी रिट में लगी है जबकि ४६ बच्चों की धाँधली पर व्यापम् खतम्
तो इनका क्या होगा मेरिट पर
आप डरें नहीं क्योंकि यह टेट २०११ भयभीत है ।
हम तो मेरिट पर बहस चाहते हैं चूँकि ये लीव ग्राण्टेड हैं तो डिसाइड पहले यही होंगे

अरे भाई कोई इनको मेरी बात पहुँचा दो वरना बाद में छाती कूट कूटकर रोयें और कहें कि पहले नहीं जान पाये वरना इतने न मरते

मंगल प्रसाद

काक कहहिं कल कंठ कठोरा।

संयुक्त सक्रिय टीम
के सौजन्य से
टेट हित में जारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts