शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई जारी,अब दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट मामले में करेगा सुनवाई

दिल्ली-शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई जारी,अब दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट मामले में करेगा सुनवाई
सुनवाई अब तक
•लगभग 11 बजकर 47मिनट पर केस सुरु हुआ।
•स्टेट ने आज पुनः बहस का प्रारम्भ किया।
•सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी ने पीजी बेस बीएड के पक्ष में शानदार पैरवी की।
•NCTE ने भी अपना पक्ष रखा।
•कोर्ट मोहना मेम के तर्कों से सहमत।
•शिक्षामित्रों पर बहस प्रारम्भ हुई जो कि लंच के बाद भी चलेगी।
•कोर्ट डी बाई चन्द्रचूड़ जी के फैसले से लग रही है संतुष्ट।
•इसके अतिरिक्त किसी भी अंतरिम आदेश में किसी भी तरह के छेड़-छाड़ से कोर्ट का स्पष्ठ मना।
•शेष लंच के बाद।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment