Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LIVE : सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों को लेकर दो घंटे चली बहस, जानें जज और वकील ने क्या कहा...

जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की बेंच में सुनवाई पूरे दो घंटे तक चली। सुनवाई शाम करीब 4.15 बजे पर शुरू हुई और करीब 6.15 पर खत्म हुई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की बेंच में सुनवाई पूरे दो घंटे तक चली। सुनवाई शाम करीब 4.15 बजे पर शुरू हुई और करीब 6.15 पर खत्म हुई। कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले पर और पक्षों को भी सुना जाना बाकी है। इसलिए इस मामले में अगली सुनवाई 19 मई को दोपहर दो बजे से होगी।

टेट पास शिक्षामित्रों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय त्यागी ने कोर्ट में कहा कि यूपीटेट पास शिक्षामित्रों को छूट दी जाए। उन्होंने कोर्ट में कहा कि ये लोग पूरी तरह योग्य हैं और इन्होंने टेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। 72,826 भर्ती में भी इनका सेलेक्शन हो गया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने पहले से ही इनका समायोजन कर लिया था, इसलिए इनको सहायक अध्यापक के पद से नहीं हटाया जाए। इस पर बेंच ने कहा कि आप टेट है। हम इसको नोट कर लेते हैं। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2015 शिक्षामित्रों की नियुक्तियों को अवैध ठहरा दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में इस आदेश को स्टे कर दिया था।

मालूम हो कि पिछली सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिभूषण और राम जेठमलानी ने शिक्षामित्रों की ओर से बहस की थी। उन्होंने कहा कि सरकार को 18 वर्ष से काम कर रहे शिक्षामित्रों को एक पूल की तरह से देखने का अधिकार है। यह पूल एक भर्ती स्रोत है, जिसे सहायक शिक्षकों को भर्ती करने के लिए इस्तेमाल करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से योग्य और शैक्षणिक योग्यता में पूर्ण है। हाईकोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहराकर कर गलत किया है। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने पिछले मंगलवार को शिक्षामित्रों की नियुक्ति पर सवाल उठाया था और टिप्पणी की थी कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति संविधानिक सिद्धांतों के अनुसार नहीं की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates