Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

योग दिवस के मद्देनजर 15 से 21 तक खुलेंगे विद्यालय, यह होगी टाइमिंग

इलाहाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए विद्यालय स्तर पर वृहद तैयारी करने की रणनीति बनाई गई है। इसके मद्देनजर 15 से 21 जून तक सुबह सात से दस बजे तक उन विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया गया है।
जिनमें विद्यार्थियों को भाग लेना है। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने जिला, तहसील व विकास खंड के विद्यालयों को खोलने को कहा गया है। कहा कि प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों को 19 जून को परेड ग्राउंड में सुबह छह बजे पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य से चयनित विद्यार्थियों की सूची सीडी सहित 13 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। कहा कि सूची के अनुरूप विद्यार्थियों को चिह्न्ति करके उन्हें विद्यालय में नियमित अभ्यास कराया जाए, ताकि विश्व योग दिवस पर वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates