Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों बर्खास्त कर एफआईआर करें: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताते हुए फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

शिक्षा मंत्री सोमवार को दुमका में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक कर रही थीं। समीक्षा के दौरान मंत्री को यह जानकारी मिली कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को बोर्ड और विश्वविद्यालय से सत्यापन का काम अब तक पूरा नहीं हो सका। कई जिलों में फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जबकि फर्जी टेट सर्टिफिकेट से शिक्षक बन जाने का मामला पहले ही उजागर हो चुका है। बोर्ड और विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेटों की अभी जांच होना बाकी है। शहर मुख्यालय में 10 वर्ष या इससे अधिक अवधि से कार्यरत शिक्षकों का स्थानान्तरण ग्रामीण क्षेत्रों में करने का शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया। इधर पत्रकारों के साथ बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल के लिए जिलों में शिक्षा न्यायाधिकरण का गठन होगा जिसके अध्यक्ष डीसी होंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates