Advertisement

समायोजित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वेतन विसंगतियों को लेकर लेखाधिकारी से मिला

प्रतापगढ़ : वेतन विसंगतियों को लेकर समायोजित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह की अगुवाई में वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला।

इस दौरान कहा गया है कि एक मई 2015 को दूसरे बैच में नियुक्त किए गए समायोजित शिक्षकों को वेतन वृद्धि का भुगतान जनवरी 2016 से करने का आदेश किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने एतराज जताकर संशय में डाल दिया और भुगतान नहीं हो सका। मांग की गई कि जनवरी 2016 से वेतन वृद्धि लगाकर जून का वेतन निर्गत किया जाए और एरियर का भुगतान भी किया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वेतन विसंगति के संबंध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही को अवगत कराया गया था जिस पर आश्वासन दिया था कि समायोजित शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उनके हितों के लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा, सचिव पंकज सिंह आदि शामिल थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news