धरने पर डटे परिषदीय शिक्षक: शिक्षकों पर लिखाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग


 पीलीभीत : कोषाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी की ओर से लिखाए गए झूठे केस वापस लेने और मुख्य कोषाधिकारी पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने समेत कई मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दूसरे दिन धरना देकर ताकत का अहसास कराया।
शिक्षक संघ ने कोतवाली में तहरीर दी है। 1बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाओं का धरना दूसरे दिन जारी रहा। जिलाध्यक्ष दया शंकर ने कहा कि जब तक शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है और मुख्य कोषाधिकारी पर केस दर्ज किया जाए तब तक धरना प्रदर्शन दिन-रात जारी रहेगा। शिक्षकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर दवाब बनाने के मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोषागार की वजह से शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर माह विलंब से वेतन मिल रहा है। अभी भी मई का वेतन नहीं मिला है। जिला मंत्री उमेश गंगवार ने कहा कि शिक्षक संघ को कई शिक्षक संघ का समर्थन मिल चुका है। मंडलीय मंत्री मुकेश चौहान ने एडी बेसिक को ज्ञापन सौंपकर झूठा मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से बगैर जांच कराए ही मुकदमा दर्ज कराया है, जो किसी प्रकार से उचित नहीं है। हम सभी को एकजुट रहकर ताकत का अहसास कराना होगा, तभी अपने अधिकार मिल सकेंगे। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कोषागार कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। धरना देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष पवन सिन्हा, सूरजपाल सिंह, रामाधार पांडेय, विशाल सक्सेना, अजय गुप्ता, चंद्रमोहन गंगवार, उमेश मिश्र, दीपू मिश्र, सूर्य प्रकाश, संतोष गंगवार, भुवींद्रवीर, संजीव गंगवार, मोहम्मद मियां मनाजिर, अनवर खां, मुजीबुलरहमान, शिव ओम मिश्र, राम सिंह राठौर, महेंद्रपाल वर्मा, तीर्थदेव शर्मा, संगीता जैसवार, अर्चना रस्तोगी, भावना सक्सेना, सुशीला देवी, जया गंगवार, एकताकुमारी, कामिनी गंगवार, ¨बदू गंगवार, शिवानी सक्सेना, प्रफुल्ल दीक्षित आदि शिक्षक मौजूद रहे।बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे शिक्षक ’ जागरण’>>मुख्य कोषाधिकारी पर लगे आरोपों की जांच कराने की मांग 1’ जिला प्रशासन की ओर से बिना जांच के दर्ज कराई गई है रिपोर्टजिलाधिकारी को चार सूत्री दिया ज्ञापन1उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्य कोषाधिकारी के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीएसए कार्यालय ने वर्ष 2016-17 में अलाभित समूह के 19 बच्चों के नामांकन के शुल्क के लिए 34200 रुपये की धनराशि स्वीकृति के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से टोकन जारी होने के बाद कोषाधिकारी ने धन का हस्तांतरण न करने से धनराशि कालातीत करा दी गई। जनपद स्तर पर खेलकूद मद की धनराशि 45456 और स्काउट मद की धनराशि 60904 की धनराशि की स्वीकृति बीएसए कार्यालय ने स्वीकृत कर दी। वित्त एवं लेखाधिकारी को टोकन कोषागार से जारी होने के बाद धनराशि कालातीत हो गई।कई संगठनों का मिला समर्थन1उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने को राजकीय शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, विशेष शिक्षा शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षक संघ मंडल इकाई ने समर्थन दिया है। न्याय मिलने तक शिक्षक संघ का साथ देने की बात कही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week