Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 72825 भर्ती प्रक्रिया: प्रशिक्षु शिक्षकों ने कराई काउंसिलिंग, कुल 62 पदों के लिए सुबह से शाम तक जांचे गए अभिलेख

प्रतापगढ़ : सूबे में 72 हजार शिक्षक के तहत 62 रिक्त पदों पर सोमवार को जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपनी काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के साथ ही उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया। जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि प्रशिक्षु शिक्षक-2011 की भर्ती के तहत 163 पदों पर नियुक्ति लटक गई थी। कोर्ट के आदेश पर इन रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। दो चरण में 77 व 24 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। शेष 62 पदों पर नियुक्ति के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय में बुलाया गया था। बीएसए बीएन सिंह, डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीपी चौरसिया, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, प्रवक्ता सबीहा अब्बास नकवी की टीम ने सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की। बारी-बारी से अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गई। सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक काउंसिलिंग चली। 62 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इस बारे में बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि सभी 62 पदों पर काउंसिलिंग का काम पूरा हो गया है। शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates