लिखित परीक्षा निरस्त करवाने हेतु याचिका दायर: अनिल कुमार वर्मा

लिखित परीक्षा निरस्त करवाने हेतु याचिका संख्या 49684/2017 writ A अनिल कुमार वर्मा बनाम स्टेट आफ यूपी की सुनवायी कोर्ट नं०19 में आइटम न०78 पर  होगी,, मित्रो इस नम्वर का आना और न आना हमारे दिल को झकझोर रहा था,मेरा ही नही वल्कि प्रदेश के एक एक टेट पास शिक्षामित्रो का दिल धरक रहा था कि सुनवायी होगी कि नही,इस सम्वन्ध में अधिवक्ता ज्ञानेेन्द श्रीवास्तव जी आैर अधिवक्ता सिंमांत सिंह जी से तुरन्त फोन पर वार्ता की,आप व्दारा बताया गया कि सुनवायी 100℅होगी,मेरा प्रशन था कैसे,,, दोनो अधिवक्ता से अलग वार्ता में दोनो अधिवक्ता व्दारा यह बताया गया कि बिशेष याचिका में हम आपके केस को सुबह ही मेन्शन कर देगे,जिसकी सुनवायी नम्वर न आना पर 3बजे से होती है,,,आपके केस की सुनवायी 100℅ होगी,,,तब मेरे जान में जान आया कि सुनवायी होगी।

आपका सहयोग मिला तो वह दिन दूर नही,कि आपका खुद कहेगे कि सरकार की ऐसी तैसी कर हम अध्यापक बने है,,,,,🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻बस आप की दुआओ के,साथ,जीत की उम्मीद लेकर आगे कदम बडा़ रहा हू,,जिसमे प्रदेश के टेट पास शिक्षा मित्र भाई बहनो का आर्शिर्वाद बना रहे ,,बस जीत की उम्मीद के साथ आपका,, अनिल कुमार वर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष शिक्षा मित्र शिक्षक कल्यान समितिl mo_9889962839
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines