Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सचिव के फैसले से बढ़ गयी परिषदीय विद्यालयों में 14 छुट्टियाँ, देखें सूची

*सचिव के फैसले से बढ़ गयी 14 छुट्टियाँ !*

           कल शाम बेसिक शिक्षा परिषद उ प्र के सचिव श्री

संजय सिन्हा के नीतिपूर्ण फैसले से बेसिक स्कूल के शिक्षकों की 14 छुट्टियाँ बढ़ गयी हैं ।
             पिछली मार्च प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन होने पर मुख्यमंत्री योगी जी ने 15 छुट्टियाँ निरस्त कर दी थी जिसमें से सुप्रीम कोर्ट ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी बहाल कर दी थी । शेष सभी 14 छुट्टियों पर स्कूल खुले और बच्चों को सम्बंधित जयंती / पर्व के विषय में बताया गया । बाद में इन्हीं 14 छुट्टियों को निर्बँधित अवकाश में रख दिया गया जिससे इन छुट्टियों के विषय में भ्रम बना रहा ।
           माध्यमिक शिक्षकों विभाग के सचिव ने RTE का हवाला देते हुए वर्ष 2018 में इन छुट्टियों पर विद्यालय खोलने और एक घंटा इन पर्व / जयंती के विषय में बच्चों को जानकारी देने को कहा पर बेसिक शिक्षा विभाग कोई फैसला नहीं ले पाया पर आज सचिव द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर अवकाश घोषित कर स्पष्ट कर दिया हैं कि बेसिक स्कूल पर सभी 14 अवकाश लागू रहेंगे ।
            इस सम्बंध ने *प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता* ने सचिव के इस फ़ैसले को देर आयद , दुरुस्त आयद बताया हैं और कहा है कि यदि इन 14 छुट्टियों पर परिषद का रुख पहले क्लियर हो जाता तो वर्ष 2017 में भी इन छुट्टियों का लाभ मिलता ।
*दिनांक - 23/01/2018*
👇👇 *देखें 14 छुट्टियों के नाम*

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates