Advertisement

शिक्षा विभाग सख्त, इस बार नाम से लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी

लखनऊ : परीक्षा के दौरान परीक्षकों की तैनाती में होने वाले खेल पर अंकुश लगने के आसार हैं। विभाग ने इस बार परीक्षाओं में शिक्षकों की उनके नाम से ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है।
बीते वर्षो में बोर्ड परीक्षा के दौरान
सामने आए नकल के मामलों से इस बार शिक्षा विभाग सीख लेता दिखाई दे रहा है। नकल माफिया द्वारा कक्ष निरीक्षकों की तैनाती प्रक्रिया में सेंध लगाकर अपने काम को अंजाम दिया जाता रहा, लेकिन इस बार विभाग अपनी साख बचाए रखने की मंशा से बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की तैनाती प्रक्रिया में विशेष एहतियात बरत रहा है। शिक्षाधिकारियों की माने तो इस बार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी उनके नाम से लगाई जाएगी। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार का कहना है कि किस स्कूल से कितने शिक्षक ड्यूटी करेंगे, उन सभी कक्ष निरीक्षकों का नाम, विषय समेत सभी ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news