इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की अध्यापिकाओं ने अंतर जिला तबादले के लिए
ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है। यह सिलसिला 15 फरवरी तक जारी रहेगा।
उसके बाद काउंसिलिंग और अभिलेखों का सत्यापन
जिला मुख्यालयों पर होगा। अंतर जिला तबादले की सूची अब होली बाद जारी होने के आसार हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने
बीते 16 से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया था। अध्यापिकाओं की अपील पर
हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि महिला शिक्षिकाओं की विशेष परिस्थिति
का संज्ञान लेकर अंतर जिला तबादला किया जाए। इस पर पहले शासन ने शिक्षा
निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को निर्देश दिया कि अध्यापिकाओं के
ऑनलाइन आवेदन लिए जाएं, इसके लिए वेबसाइट में संशोधन हो। शुक्रवार से यह
प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें उन्हीं अध्यापिकाओं के आवेदन स्वीकार
होंगे, जो पति के निवास स्थान या फिर ससुराल वाले जिले में तबादले के लिए
दावेदारी करेंगी, क्योंकि शासन ने इन मामलों का परीक्षण कर लाभ देने का
निर्देश दिया है, ऐसे में काउंसिलिंग से लेकर तबादले की अंतिम सूची जारी
करने तक हर स्तर पर परीक्षण होगा। 1यही नहीं अब शिक्षकों के अंतर जिला
तबादलों में मारामारी भी मचेगी। इसकी वजह यह है कि पहले ही करीब 15 हजार
शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, अब अध्यापिकाओं के भी दस हजार से अधिक
आवेदन हो सकते हैं, जबकि परिषद जिलों में रिक्त पदों में से सिर्फ 25 फीसद
पदों पर ही तबादला करेगा। ऐसे में लाभ केवल 12 हजार शिक्षकों को ही मिलना
है और तमाम की दावेदारी निरस्त होना तय है। 1बीएसए कार्यालय में होने वाली
काउंसिलिंग और अभिलेख सत्यापन के बाद उन्हें परिषद मुख्यालय भेजा जाएगा।
वहां से तबादले की अंतिम सूची होली के बाद जारी होने के आसार हैं। आवेदन
करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शैक्षिक सत्र में ही अपने पसंदीदा जिलों
में पहुंच पाएंगे।
sponsored links:
0 Comments