माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने शुक्रवार को बैठक
कर चेतावनी दी है कि यदि सरकार 15 फरवरी तक चयन बोर्ड का गठन नहीं करती है
तो प्रतियोगी छात्र 16 फरवरी से चयन बोर्ड का घेराव करेंगे।
मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि बेमियादी अनशन कर
रहे छात्रों ने 31 जनवरी को एडीएम अतुल सिंह के इस आश्वासन पर आंदोलन
स्थगित किया था कि चयन बोर्ड का गठन एक सप्ताह में हो जाएगा। लेकिन सरकार
बारह लाख बेरोजगारों के भविष्य से खेल रही है। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने
कहा अब प्रतियोगी छात्रों का सब्र टूट गया है चयन बोर्ड का गठन नहीं हुआ तो
उग्र अंदोलन होगा। महासचिव अंकुश यादव, सुनील यादव, कोर कमेटी के अध्यक्ष
अनिल कुमार पाल ने आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में सुनील भारतीय, महेश पाल,
चन्द्रपाल यादव, अजीत पटेल, अजय वर्मा, सुनील गुप्ता, अमित सिंह, राजेश
यादव, भोला वर्मा, चन्द्रशेखर, ओपी यादव, आलोक, अरुन आदि मौजूद थे।
sponsored links:
