मित्रों आज माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद बेंच में कोर्ट नंबर 18 में
सप्लीमेंट्री लिस्ट में *आठ नंबर पर आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र
वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा योजित याचिका की सुनवाई हुई।* और हमारे संगठन
की ओर से हमारे *अधिवक्ता श्री के एस कुशवाहा जी* ने
कोर्ट के समक्ष मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा। परंतु सरकारी वकील ने कोर्ट
के समक्ष अपना आर्गुमेंट किया कि सरकार का काउंटर तैयार है पर कुछ कमी के
कारण सबमिट नहीं हो पाया है। जिसके लिए सरकारी वकील ने कल तक का समय मांगा
कि कल हर हाल में काउंटर सबमिट कर दिया जाएगा। जिस पर कोर्ट ने सरकारी वकील
की दलील को स्वीकार करते हुए अंतिम मौका दिया। *और डेट फाइनल सुनवाई के
लिए 15 फरवरी 2018 तय कर दी।*
अब हमारे इस केस की *अन्तिम फाइनल सुनवाई आगामी 15 फरवरी 2018 को इसी कोर्ट
में फ्रेश केस के रूप में होगी।* इसलिए आप सभी लोग आश्वस्त रहें। इस
याचिका से हम सबको कुछ न कुछ लाभ जरूर मिलेगा। बशर्ते आप सभी का सहयोग और
विश्वास संगठन को मिलता रहे।
*ऑर्डर की कॉपी देर शाम को आने पर उपलब्ध करा दी जाएगी।*
इसी के साथ......
जय शिक्षक........
जय शिक्षा मित्र.......
जय शिक्षा मित्र.......
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
0 Comments